लीड्स, 19 जून (आईएएनएस)| इंग्लैंड टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान इयान बॉथम ने कहा है हाल के खराब प्रदर्शन के बावजूद इंग्लिश खिलाड़ी इस बार एशेज सीरीज अपने नाम करने में कामयाब होंगे। बॉथम ने कहा, "अपने घरेलू मैदान पर हम ज्यादा सहज हैं। एक टीम के तौर पर हमें हालांकि और बेहतर होना पड़ेगा। मैं उम्मीद करता हूं कि हम एशेज में अपना घरेलू रिकार्ड बरकरार रखेंगे।"
Advertisement
उल्लेखनीय है कि इंग्लिश टीम ने वर्ष-2001 के बाद अपने गृह मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोई भी सीरीज नहीं गंवाई है। टीम को हालांकि 2013-14 में आस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज में 0-5 से हार का सामना करना पड़ा। आगामी ऐशेज सीरीज कार्डिफ में 8 जुलाई से शुरू होनी है।
Advertisement