सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर बेन स्टोक्स, NZ के खिलाफ पहले टेस्ट में रच सकते हैं इतिहास
New Zealand vs England 1st Test: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच गुरुवार (28 नवंबर) से क्राइस्टचर्च में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 3.30 बजे से शुरू होगा। इंग्लैंड के कप्तान औऱ स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के पास इस मुकाबले में कुछ खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
सचिन तेंदुलकर को पछाड़ने का मौका
स्टोक्स अगर इस मैच में तीन छक्के जड़ लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर 16वें नंबर पर आए जाएंगे। स्टोक्स ने अभी तक तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 262 छक्के जड़े हैं, वहीं तेंदुलकर के नाम 264 छक्के दर्ज हैं।
इस लिस्ट में निकल सकते हैं आगे
पांच विकेट हासिल करते ही स्टोक्स इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एंडी कैडिक (303) औऱ फ्रैड ट्रूमैन (307) को पछाड़कर 12वें नंबर पर आ जाएंगे। बता दें कि स्टोक्स ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 264 मैच की 278 पारियों में 303 वितेट अपने खाते में डाले हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जैक क्रॉली, बेन डकेट, जैकब बेथेल, जो रूट, हैरी ब्रूक, ओली पोप (विकेट कीपर), बेन स्टोक्स (कप्तान), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ब्राइडन कार्स, शोएब बशीर
कैसा रहा है इंग्लैंड-न्यूजीलैंड का टेस्ट रिकॉर्ड
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इंग्लैंड औऱ न्यूजीलैंड के टेस्ट रिकॉर्ड की बात की जाए तो इसमें इंग्लिश टीम का रिकॉर्ड बेहतरीन हैं। दोनों के बीच 112 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें इंग्लैंड ने 52 औऱ न्यूजीलैंड ने 13 मैच जीते हैं जबकि 47 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं।