पिक्चर अभी बाकी है Harry Brook... जोस बटलर बोले ब्रूक के लिए खुले हैं World Cup के दरवाजे
आगामी 50 ओवर वर्ल्ड कप 2023 के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्रारंभिक 15 सदस्य टीम का ऐलान कर दिया है। डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की वर्ल्ड कप स्क्वाड में हैरी ब्रूक का नाम शामिल नहीं है जिससे सभी फैंस और एक्सपर्ट्स काफी हैरान हुए हैं। ब्रूक एक आक्रमक बल्लेबाज हैं, जिस वजह से उनका इंग्लिश टीम की वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल ना होना किसी को भी रास नहीं आया है, लेकिन अब इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने एक ऐसा बयान दिया है जिससे कहीं ना कहीं ब्रूक को राहत की सांस मिलेगी।
दरअसल, इंग्लिश कैप्टन ने यह साफ कर दिया है कि अभी वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुनी गई टीम में बदलाव किया जा सकता है। इसमें समय है ऐसे में ब्रूक के लिए भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए दरवाजे फिलहाल बंद नहीं हुए हैं।
बटलर बोले, 'हम सभी जानते हैं कि हैरी ब्रूक एक शानदार खिलाड़ी है और हमने पिछली रात देखा कि वह क्या कर सकते हैं (द हंड्रेड में 41 गेंदों में शतक)। ऐसा नहीं है कि जो उसने किया यह कोई आश्चर्य की बात है हम जानते हैं कि वह कितना शानदार खिलाड़ी है। लेकिन वह इस समय दुर्भाग्यशाली है जो इस समय उस टीम में नहीं है।'
बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम की वनडे स्क्वाड में स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की वापसी हुई है। बेन स्टोक्स पिछले साल यानी साल 2022 में ओडीआई क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके थे, लेकिन आगामी विश्व कप को मद्देनजर रखते हुए उन्होंने इस फॉर्मेट में वापसी का इरादा बनाया। उनकी वापसी ही हैरी ब्रूक के लिए समस्या बनकर सामने आई और इंग्लिश सेलेक्टर्स ने हैरी ब्रूक के ऊपर बेन स्टोक्स को टीम में चुन लिया। ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि हैरी ब्रूक को आगामी 50 ओवर वर्ल्ड कप में उन्हें मौका मिलता है या नहीं।
इंग्लैंड की वर्ल्ड कप 2023 के लिए प्रारंभिक स्क्वाड-
Also Read: Cricket History
जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस एटकिन्सन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियम लिविंगस्टन, डेविड मलान, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ली, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स