ENG ने टी-20 मैच में ठोके 304 रन, साउथ अफ्रीका के खिलाफ फिल सॉल्ट ने बनाए 141 रन
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में 304 रन बनाकर इतिहास रच दिया। इंग्लैंड की टीम अब टी-20 इंटरनेशनल में 300 का आंकड़ा पार करने वाली तीसरी टीम बन गई। इंग्लैंड से पहले जिम्बाब्वे (344) और नेपाल (314) ने ये कारनामा किया है।
इंग्लैंड के लिए इस मैच में ओपनर्स जोस बटलर और फिल सॉल्ट ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को पावरप्ले में ही 100 के पार पहुंचा दिया। बटलर तो शतक नहीं बना पाए लेकिन फिल सॉल्ट ने सिर्फ 39 गेंदों में शतक ठोक दिया। अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन इंग्लिश टीम ने इस फैसले को पूरी तरह से गलत साबित करते हुए स्कोरबोर्ड पर 304 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया।
बटलर ने 30 गेंदों में 8 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 83 रनों की पारी खेली जबकि फिल सॉल्ट ने 39 गेंदों में शतक लगाया और अंत में 60 गेंदों में 141 रन बनाकर नाबाद रहे। सॉल्ट ने अपनी इस पारी में 15 चौके और 8 छक्के भी लगाए। सॉल्ट इसके साथ ही इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल टी-20 में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए।
Also Read: LIVE Cricket Score
ओपनर्स के लिए अलावा जेकब बेथल ने 26 और हैरी ब्रूक ने भी 41 रनों का योगदान दिया। इस मैच में साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। क्या मार्को जेनसन और क्या कगिसो रबाडा सभी की ऐसी धुनाई हुई कि वो शायद ही इस मैच को कभी भूल पाएंगे। अब यहां से अफ्रीकी टीम को मैच जीतने के लिए किसी चमत्कार की जरूरत होगी।