OMG: इंग्लैंड ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बनाया वन डे इतिहास का सबसे बड़ा टीम स्कोर

Updated: Tue, Aug 30 2016 22:49 IST

30 अगस्त, नॉटिंघम (CRICKETNMORE)। ट्रेंट ब्रिज में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वन डे मुकाबले में इंग्लैंड ने वन डे क्रिकेट में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। इंग्लैंड ने वन डे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा टीम स्कोर का कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। बड़ा झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान

देखें इंग्लैंड की पारी का पूरा स्कोरकार्ड

सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स के बेहतरीन शतक औऱ जॉस बटलर, जो रूट और इयान मॉर्गन के तूफानी अर्धशतकों की बदौलत इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 444 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसके साथ ही उसने श्रीलंका का 10 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।  OMG: इस ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी को जान से मारने का बनाया गया है प्लान

श्रीलंका ने साल 4 जुलाई 2006 को नीदलैंड्स के खिलाफ 9 विकेट के नुकसान पर 443 रन बनाए थे। जिसे आज इंग्लैंड ने तोड़ दिया।  इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बटलर ने पारी के आखिरी गेंद पर चौका लगाकर इस रिकॉर्ड को तोड़ा।  जरूर पढ़ें: 5 ऐसे मौके जब धोनी साबित हुए फुस्स, नहीं जीता पाए भारत को

इंग्लैंड के लिए एलेक्स हेल्स ने  171 रन, जॉस बटलर ने 90*, जो रूट ने 85 रन और कप्तान इयान मॉर्गन ने नाबाद 57 रन की तूफानी पारी खेली।

पहला विकेट 33 के कुल योग पर गिरने के बाद इंग्लैंड के लिए हेल्स और रूट ने दूसरे विकेट के लिए 248 रनों की साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने 7.83 की रन गति से यह रन जोड़े। रूट भी हालांकि अगले ही ओवर में पवेलियन लौट गए।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान मोर्गन ने बटलर के साथ चौथे विकेट के लिए रनों की बारिश कर दी और मात्र 12 ओवर में 161 रन जोड़ डाले।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें