विराट कोहली के घर आएगा 'बेटा या बेटी'?, वायरल हो रहा है जोफ्रा आर्चर का ट्वीट

Updated: Thu, Nov 19 2020 14:51 IST
Jofra Archer on virat kohli and anushka sharma

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) अपनी गेंदबाजी से ज्यादा ट्वीटर पर अपने ट्वीट के चलते सुर्खियों में रहते हैं। आर्चर आए दिन कोई न कोई ट्वीट या पोस्ट शेयर हैं जिसे फैंस भविष्य से जोड़कर देखते हैं। आर्चर अपने ट्वीट के जरिए लोगों में इतना फेमस हैं कि फैंस उन्हें भविष्य देखने वाला ज्ञानी तक कहते हैं।

इस बीच जोफ्रा आर्चर ने एक ट्वीट किया है जिसे फैंस विराट कोहली और अनुष्का शर्मा से जोड़कर देख रहे हैं। जोफ्रा आर्चर ने ट्वीट कर लिखा, 'HUH बॉय'। आर्चर के इस ट्वीट पर फैंस मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। रितेश नाम के यूजर ने लिखा, 'विराट कोहली के लड़का होने पर जोफ्रा आर्चर का यह ट्वीट आग की तरह फैल जाएगा।' राहुल नाम के यूजर ने लिखा, 'विराट कोहली जल्द ही एक लड़के के पिता बनने वाले हैं।'

एक यूजर ने लिखा, 'क्या यह ट्वीट भविष्यवाणी है कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के लड़का होगा। बाबा जोफ्रा ने बोला होगा तो होगा।' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'विराट कोहली के लड़का ही होगा।' बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। विराट और अनुष्का ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए इस बारे में जानकारी दी थी।

वहीं अगर जोफ्रा आर्चर की बात करें तो आईपीएल सीजन 13 में आर्चर ने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। आईपीएल का यह सीजन जोफ्रा आर्चर के लिए जबरदस्त रहा और उन्होंने 14 मैचों में 20 विकेट अपने नाम किए वहीं कुछ मैचों के दौरान उन्होनें अपनी बल्लेबाजी से भी दर्शकों को खासा प्रभावित किया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें