इंग्लैंड ने गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने नए साल पर सिंगर मोली किंग से की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर की PIC

Updated: Sat, Jan 02 2021 11:30 IST
England Cricketer Stuart Broad With Singer Mollie King

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने सिंगर मोली किंग (Mollie King) के साथ सगाई कर ली है। दोनों ने नए साल के दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर फोटो शेयर कर इस बात का ऐलान किया और 2021 की शानदार शुरूआत की। दोनों स्टार्स द्वारा पोस्ट की गई फोटो में ब्रॉड को किस करते हुए मोली अपनी चमकती हुए अंगूठी दिखा रही हैं। 

मोली ने अपनी पोस्ट में लिखा, " एक हजार बार हां, मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है, नए साल की सबसे जादुई शुरूआत! स्टुअर्ट ब्रॉड मैं अपने सभी सालों को आपके साथ बिताने का इंतजार नहीं कर सकती।”

वहीं 34 साल के ब्रॉड ने लिखा, “ 2021 शुरू करने का सबसे अच्छा तरीका” 

स्टुअर्ट ब्रॉड औऱ मोली ने मार्च 2018 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था। लेकिन पांच महीने के बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था। हालांकि एक महीने बाद ही दोनों दोबारा साथ में आ गए थे। 

बता दें कि इंग्लैंड की टीम जल्द ही श्रीलंका के दौरे पर रवाना होगी। जहां उसे दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है और उसके बाद भारत दौरे पर तीनों फॉर्मेट की सीरीज। ब्रॉड श्रीलंका और भारत दौरे के लिए इंग्लैंड टीम का हिस्सा होंगे। 

ब्रॉड के लिए साल 2020 शानदार रहा था। उन्होंने 8 मैचों में सबसे ज्यादा 38 विकेट हासिल किए थे। साथ ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट भी पूरे किए थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें