IPL 2020: जोफ्रा आर्चर ने डाली हार्दिक पंड्या को खतरनाक बीमर, स्टुअर्ट ब्रॉड ने किया रिएक्ट

Updated: Wed, Oct 07 2020 15:20 IST
Hardik Pandya (Hardik Pandya)

IPL 2020: इ़ंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 20वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 57 रनों से हरा दिया है। मैच के दौरान एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की धारधार गेंदबाजी देखने को मिली। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बल्लेबाज पारी के अंतिम ओवरों में भी आर्चर के खिलाफ संघर्ष करते हुए नजर आ रहे थे।

18वें ओवर की पहली गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने हार्दिक पांड्या को एक खतरनाक बीमर मारी। गेंद हार्दिक के सिर की ओर जा रही थी हालांकि वक्त रहते वह गेंद के आगे से हट गए और गेंद बाई के चौके के रूप में सीमा-रेखा के पार हो गई। जोफ्रा आर्चर द्वारा हार्दिक को डाली गई इस गेंद की रफ्तार 152 किलोमीटर प्रति घंटे की थी जिसे विकेटकीपर जोस बटलर भी नहीं पकड़ पाए थे।    

जोफ्रा आर्चर द्वारा हार्दिक पांड्या को डाली गई इस गेंद पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का रिएक्शन आया है। स्टुअर्ट ब्रॉड ने ट्वीट कर लिखा, 'हार्दिक पांड्या ने गेंद को शानदार तरीके से खेला। मुझे नहीं लगता कि कोई भी गेंदबाज ऐसा जानबूझकर करता है।' इसी ओवर के दौरान जोफ्रा आर्चर ने सूर्यकुमार यादव को भी एक खतरनाक बाउंसर गेंद डाली थी। आर्चर की गेंद सीधे यादव के हेलमेट पर लगी और वह चोटिल हो गए थे।

 

बता दें कि मुंबई इंडियंस ने राजस्थान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 193 रन बनाए थे। मुंबई की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 79 रन बनाए। 194 रन का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और जॉस बटलर को छोड़कर उनका कोई भी बल्लेबाज रन बनाने में कामयाब नहीं हो सका। राजस्थान की पूरी टीम महज 136 रन ही बना सकी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें