कोरोना के कहर के बीच सबसे पहले इस देश में शुरू होगा क्रिकेट, हो गई घोषणा

Updated: Fri, May 15 2020 15:51 IST
Twitter

लंदन, 15 मई| इंग्लैंड के क्रिकेट खिलाड़ी अगले सप्ताह से अपनी निजी ट्रेनिंग शुरू कर देंगे। कोविड-19 के कारण क्रिकेट गतिविधयां रुकी हुई हैं और अब धीरे-धीरे चीजें पटरी पर लौटने की उम्मीद है। बीबीसी ने इंग्लैंड क्रिकेट के निदेशक एश्ले जाइल्स के हवाले से लिखा है, "यह खेल की वापसी के लिए उठाए गए बहुत शुरुआती कदम हैं।"

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, गेंदबाज अलग-अलग काउंटी मैदान पर अभ्यास करेंगे और इस दौरान उनके साथ कोच, फिजियो और अगर जरूरत पड़ी तो स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच भी रहेंगे। बाकी के अन्य खिलाड़ी दो सप्ताह बाद अभ्यास पर लौटेंगे।

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) सरकार के साथ कोरोनावायरस के कारण व्याप्त स्थिति के बीच खेल की सुरक्षित वापसी के लिए मिलकर काम कर रहा है।

मार्च के मध्य से इंग्लैंड में सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियां बंद हैं। ईसीबी ने कहा है कि सभी तरह की पेशेवर क्रिकेट एक जुलाई तक निलंबित रहेंगी।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें