कोरोना से हुई 36000 से ज्यादा मौतें, फिर भी इस देश के क्रिकेटर्स ने शुरू की ट्रेनिंग,देखें Video

Updated: Fri, May 22 2020 09:13 IST
Twitter

नॉटिंघम, 22 मई| इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड गुरुवार को ट्रेनिंग पर वापस लौटे और उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी पोस्ट किया। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रॉड ने यहां के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में निजी ट्रेनिंग की। खिलाड़ियों को उनके फिजियों के साथ अभ्यास करने के लिए तय समय दिया गया है।

ब्रॉड ने अपने इंस्टाग्राम पर गेंदबाजी करते हुए का एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है, "इसे संभव बनाने के लिए पर्दे के पीछे काफी मेहनत की गई है। इंग्लैंड क्रिकेट और ट्रेंट ब्रिज के जो लोग इसमें शामिल हैं उनका शुक्रिया।"

उन्होंने लिखा, "मुझे अच्छा लगा। यहां आकर गेंदबाजी कर अच्छा महसूस कर रहा हूं। पसंद आया।"

कोविड-19 के कारण मार्च के मध्य से क्रिकेट रुकी हुई है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने हालांकि खिलाड़ियों को निजी तौर पर अभ्यास करने की मंजूरी दे दी है।

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, खिलाड़ियों को लगातार हाथ धोने, दो मीटर की दूरी बनाए रखने को कहा गया है। उनसे गेंद पर पसीना और सलाइवा का इस्तेमाल करने को भी मना किया गया है।

आईसीसी की क्रिकेट समिति ने भी कोविड-19 के बाद क्रिकेट लौटने पर सलाइवा के इस्तेमाल पर रोक लगाने की सिफारिश की है। समिति ने हालांकि पसीने के इस्तेमाल को लेकर कुछ नहीं कहा है।

गौरतलब है कि इंग्लैंड में कोरोना के कारण 36000 से ज्यादा मौत हो चुकी हैं।  
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें