ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार (4 सितंबर) को साउथैम्पटन में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में धीमी ओवर गति के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
आईसीसी मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने "आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट" के आर्टिकल 2.22 के तहत इंग्लैंड की टीम पर धीमी ओवर गति के लिए सजा सुनाई है। इंग्लैंड इस मुकाबले में निर्धारित समय में 1 ओवर कम डाल पाई। जिसके चलते टीम के खिलाफ एक्शन लिया गया।
नियम के अनुसार निर्धारित समय में जितने ओवर कम डलते हैं,उसमें प्रति ओवर 20 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगता है।
इंग्लैंड के कप्तान मोर्गन ने अपनी गलती मानी है और इस जुर्माने को स्वीकार कर लिया है। जिसके बाद आगे इस मामले में सुनवाई की जरूरत नहीं है।
बता दें कि इस रोमांचक मुकाबले में गेंदबाजों की बदौलत इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 2 रन से हरा दिया था औऱ तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार (6 सितंबर) को साउथैम्पटन के इस मैदान पर ही खेला जाएगा।