फैन्स के लिए बड़ी खबर, अब यह खिलाड़ी हुआ पूरे सीरीज से बाहर !

Updated: Fri, Jan 03 2020 16:25 IST
twitter

केपटाउन, 3 जनवरी  खिलाड़ियों की बीमारी से जूझ रही इंग्लैंड क्रिकेट टीम को शुक्रवार को एक और झटका लगा। उसके सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्‍स दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी टेस्ट सीरीज से चोट के कारण बाहर हो गए हैं। पहले टेस्ट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बर्न्‍स के बाएं टखने में चोट है, जो उन्हें गुरुवार को वार्मअप के दौरान फुटबाल मैच खेलते हुए लगी। अब स्कैन से पता चला है कि उनके बाएं टखने के लिगामेंट डैमेज हो गए हैं।

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने एक बयान जारी कर कहा है, "इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्‍स के बाएं टखने के लिगामेंट डैमेज हो गए हैं। वह दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं और आगे की जांच के लिए स्वदेश लौटेंगे।"

इंग्लैंड पहले ही सीरीज में 1-0 से पीछे है। बीमारी और चोटों ने उसे वैसे ही परेशान किया हुआ है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें