SA vs ENG:  साउथ अफ्रीका के खिलाफ सभी तेज गेंदबाजों को उतार सकता है इंग्लैंड

Updated: Tue, Dec 24 2019 22:47 IST
Google Search

सेंचुरियन, 24 दिसम्बर| इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा है कि गुरुवार से साउथ अफ्रीका के खिलाफ यहां शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में उनकी टीम सभी तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है। आईसीसी ने सिल्वरवुड के हवाले से कहा, "निश्चित रूप से, हेमिल्टन में हमने देखा कि मैदान पर किसने विकेट लिए। यह दिखाता है कि स्पिन मैच पर ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाए।"

इंग्लैंड की टीम हेमिल्टन में पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में जैक लीच की जगह तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स के साथ उतरी थी।

सेंचुरियन की विकेट भी तेज गेंदबाजों के अनुकूल हैं और इस मैच में इंग्लैंड की टीम अपने तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है।

कोच ने कहा, "हमने इस मैदान पर आंकड़े देखे हैं। चीजें वही हैं स्पिनरों के मुकाबले तेज गेंदबाज ही ज्यादा विकेट ले रहे हैं। ऐसा माना जाता है कि तेज गेंदबाज हमें आगे ले जा सकते हैं, इसलिए हम निश्चित रूप से इस बारे में सोच रहे हैं।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें