England Playing XI For 1st ODI vs Sri Lanka: श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला (SL vs ENG 1st ODI) गुरुवार, 22 जनवरी को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले के लिए इंग्लिश टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है जिसमें चार घातक ऑलराउंडर्स शामिल हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, इंग्लैंड क्रिकेट ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करके फैंस को कोलंबो वनडे के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की जानकारी दी है। इस टीम में उन्होंने विल जैक्स, सैम करन, जेमी ओवरटन और लियाम डॉसन जैसे तगड़े हरफनमौला खिलाड़ी शामिल किए हैं जिससे उनका प्लेइंग कॉम्बिनेशन काफी मजबूत दिख रहा है। ये चारों ही खिलाड़ी अपनी बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही टीम के लिए योगदान कर सकते हैं।
इसके अलावा इंग्लिश टीम के बैटिंग लाइनअप को जैक क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट, जैकब बेथल, कप्तान हैरी ब्रूक और विकेटकीपर जोस बटलर जैसे अनुभवी खिलाड़ी मजबूती देंगे। वहीं बात करें अगर मुख्य गेंदबाज़ों की तो वहां सिर्फ एक ही खिलाड़ी मौजूद है जो कि कोई और नहीं, इंग्लिश टीम के सबसे अनुभवी स्पिनर आदिल राशिद हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि इंग्लिश टीम कोबंलो वनडे में मेजबान श्रीलंका को हराकर जीत के साथ सीरीज की शुरुआत कर पाती है या नहीं।
पहले वनडे के लिए इंग्लैंड का प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), विल जैक्स, सैम करन, जेमी ओवरटन, लियाम डॉसन, आदिल राशिद।
वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड का वनडे स्क्वाड: हैरी ब्रूक (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), जैक क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट, जैकब बेथेल, विल जैक्स, सैम करन, जेमी ओवरटन, लियाम डॉसन, आदिल राशिद, ल्यूक वुड, ब्रायडन कार्स, टॉम बैंटन (विकेटकीपर), रेहान अहमद।
Also Read: LIVE Cricket Score
वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका का वनडे स्क्वाड: चरिथ असालंका (कप्तान), पथुम निसांका, कामिल मिश्रा, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, पवन रत्नायके, धनंजय डी सिल्वा, जनिथ लियांगे, कामिंदु मेंडिस, डुनिथ वेलालागे,वानिंदु हसरंगा, जैफरी वैंडरसे, महीश तीक्षणा, मिलन रत्नायके, असिथा फर्नांडो, प्रमोद मधुसन, ईशान मलिंगा।