भारत के खिलाफ पांचवें और फाइनल टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम घोषित, ये खिलाड़ी हुआ बाहर

Updated: Tue, Sep 04 2018 17:25 IST
Twitter

4 सितंबर,(CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ 7 सितंबर से द ओवल में खेले जाने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी 13 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। 

टीम से मिडल ऑर्डर बल्लेबाज जेम्स विंस को बाहर किया गया है, जिन्हें चौथे टेस्ट मैच के लिए चोटिल बेयरस्टो के कवर के तौर पर टीम में जगह दी गई थी। खराब फॉर्म से गुजर रहे कीटन जेनिंग्स को टीम में बरकरार रखा गया है।

दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS   

वहीं चोट के कारण चौथे टेस्ट मैच से बार हुए ऑलराउंडर क्रिस वोक्स की भी टीम में जगह दी गई हैं। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि वोक्स खेलेंगेया नहीं। अगर वोक्स प्लेइंग इलेवन में शामिल होते हैं तो स्टोकस को बाहर जाना होगा, क्योंकि भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में उनके घुटने में चोट लगी थी। वह चोट के साथ पूरा मैच खेले। 

गौरतलब है कि यह मुकाबला इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाज एलिस्टर कुक के इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच है। 

पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम

जो रूट (कप्तान), मोएन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, जॉस बटलर, एलिस्टर कुक, सैम कुरेन, कीटन जेनिंग्स, ओली पोप, आदिल रशीद, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें