धोनी ने खेली सुपरहिट पारी, भारत ने इंग्लैंड को दिया 149 रनों का टारगेट
6 जुलाई। कार्डिफ में दूसरे टी-20 में भारत ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 148 रन बनाए। भारत के तरफ से कोहली ने 47 रन बनाए तो वहीं धोनी ने 24 गेंद पर नाबाद 32 रन का योगदान दिया। स्कोरकार्ड
अपनी पारी में धोनी ने 5 चौके जमाए। हार्दिक पांड्या 10 गेंद पर 12 रन बनाकर नाबाद रहे।
इंगलैंड के गेंदबाजों ने भी कमाल किया और भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर रन नहीं बनानें दिया। यही कारण रहा कि भारत 20 ओवर में 148 रन ही बना सका।
इंग्लैंड के तरफ से डेविड विली ने एक विकेट, जेक बॉल ने एक विकेट, लिआम प्लंकेट ने एक विकेट और साथ ही आदिल राशिद एक विकेट लेने में सफल रहे। देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
मजे की बात ये रही कि इंग्लिश गेंदबाजों में सबसे महंगे डेब्यू गेंदबाज जेक बॉल साबित हुए। जेक बॉल ने 4 ओवर में 44 रन खर्च किए। अब इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 149 रनों की दरकार है।