Ashes 2025-26: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में इंग्लैंड ने पहले चुनी बल्लेबाजी,13 साल बाद प्लेइंग XI में हुआ ऐसा
Australia vs England 2nd Ashes Test: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार (4 दिसंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में एशेज सीरीज 2025-26 के दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। बता दें कि यह डे-नाइट टेस्ट मैच हैं।
इंग्लैंड की टीम मे एक बदलाव हुआ है, चोटिल मार्क वुड की जगह ऑलराउंडर विल जैक्स टीम में आए हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम में 2 बदलाव हुए हैं। चोटिल उस्मान ख्वाजा की जगह जोश इंग्लिस टीम में आए हैं औऱ नाथन लियोन की जगह तेज गेंदबाज माइकल नेसर को मौका मिला है।
बता दें कि 13 साल बाद ऐसा हुआ है जब ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टेस्ट मैच में लियोन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है। इससे पहले जनवरी 2012 में भारत के खिलाफ पर्थ में हुए टेस्ट में ऐसा हुआ था।
गौरतलब है कि पांच मैच की सीरीज में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की टीम 1-0 से आगे है। मेजबान टीम ने पर्थ में हुए पहले मुकाबले में 8 विकेट से शानदार जीत हासिल की थी।
टीमें:
इंग्लैंड (प्लेइंग XI): ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), विल जैक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग XI): जेक वेदरल्ड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), माइकल नेसर, मिशेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, ब्रेंडन डॉगेट