Ashes 2021-22: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Hobart Test में टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, प्लेइंग XI से एक साथ 5 खिलाड़ी हुए बाहर
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होबार्ट में खेले जा रहे एशेज सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यह इस सीरीज का दूसरा डे-नाइट मुकाबला है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 3-0 से आगे हैं। मेजबान ने पहले तीन टेस्ट मैच में जीत हासिल की थी, वहीं सिडनी में खेला गया चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा।
इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड के प्लेइंग इलेवन में पांच बदलाव हुए हैं। जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो, हसीब हमीद, जैक लीच और जेम्स एंडरसन की जगह ओली पोप, सैम बिलिंग्स, रोरी बर्न्स, क्रिस वोक्स और ओली रॉबिन्सन को जगह मिली है। इस मुकाबले में बिलिंग्स इंग्लैंड के लिए टेस्ट में डेब्यू कर रहे हैं। वह इंग्लैंड के लिए टेस्ट खेलने वाले 700वें खिलाड़ी बने हैं।
ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुए है। मार्कस हैरिस की जगह ट्रेविस हेड की टीम में वापसी हुई है। सिडनी में दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले उस्मान ख्वाजा इस मुकाबले में डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर ओपनिंग करेंगे।
टीमें:
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): रोरी बर्न्स, जैक क्रॉली, डेविड मालन, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, मार्क वुड, ओली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड