IND vs ENG: विराट कोहली फिर हारे टॉस, इंग्लैंड ने तीसरे वनडे में चुनी गेंदबाजी, प्लेइंग XI में बड़ा बदलाव
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में भारत के खिलाफ हो रहे तीसरे वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड ने पिछले मैच में भारत को हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी थी। दोनों टीमें इस निर्णायक मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेंगी। इस सीरीज मे कोहली लगातार तीसरी बार टॉस हारे हैं।
बतौर कप्तान यह विराट कोहली का 200वां इंटरनेशनल मुकाबला है। उनसे पहले भारत के लिए एमएस धोनी और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने ही भारत के लिए यह कारनामा किया है।
इंग्लैंड ने इस मुकाबले के लिए टॉम कुरेन की जगह मार्क वुड को टीम में शामिल किया है। भारत ने भी टीम में एक परविर्तन किया है और उसने कुलदीप यादव की जगह टी नटराजन को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है।
इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार है :
इंग्लैंड : जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, डेविड मलान, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिंविग्स्टोन, मोइन अली, सैम करेन, आदिल राशिद, रीस टोप्ले और मार्क वुड।
भारत : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा और टी नटराजन।