ब्रायन लारा के अनुसार, इंग्लैंड-वेस्टइंडीज में ये टीम है टेस्ट सीरीज में जीत की दावेदार

Updated: Tue, Jul 07 2020 15:48 IST
Image Source: ICC Twitter

साउथैम्पटन, 7 जुलाई | वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने कहा है कि बुधवार से एजेस बाउल मैदान पर शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में जेसन होल्डर की टीम को मैच चार दिन में ही खत्म करना होगा क्योंकि मैच पांचवें दिन जाता है तो मेजबान इंग्लैंड इसका पूरा फायदा उठा लेगी। 

दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच बुधवार से शुरू हो रहा है और इसी के साथ कोरोनावायरस के कारण मार्च के मध्य से बंद पड़े क्रिकेट की वापसी हो रही है।

लारा को हालांकि लगता है कि इंग्लैंड जीत की दावेदार है। उन्होंने हालांकि वेस्टंडीज को कुछ सलाह दी है।

बीबीसी ने लारा के हवाले से लिखा, "उन्हें तुरंत हावी होना होगा। इंग्लैंड को घर में आसानी से नहीं हराया जा सकता और वह जीत की दावेदार है।"

उन्होंने कहा, "उन्हें लगातार उन पर हावी रहना होगा और इंग्लैंड पर अपनी छाप छोड़नी होगी। मुझे नहीं लगता कि वह पांच दिन तक टिक पाएंगे, इसलिए इस मैच को चार दिन में ही खत्म करना होगा। उन्हें बढ़त लेनी होगी और उसे बनाए रखना होगा।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें