जोफ्रा आर्चर का अकाउंट हुआ हैक, कुछ इस तरह जताई नाराजगी
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। आर्चर आए दिन कोई ना कोई ट्वीट या पोस्ट शेयर करते हुए चर्चा में बने रहते हैं। इस बीच आर्चर ने ट्वीट कर सोशल मीडिया पर अपने ट्विटर अकाउंट हैक होने की जानकारी दी थी। आर्चर के इस ट्वीट के बाद यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।
जोफ्रा आर्चर ने ट्वीट कर लिखा था, 'जिस किसी ने भी मेरा अकाउंट हैक किया है मैं आशा करता हूं कि उसे बैन कर दिया जाए।' आर्चर ने इस ट्वीट के साथ एक मजेदार मीम भी शेयर किया था। इस मीम को देखकर इस बात का पता चलता है कि जोफ्रा अपने अकाउंट के हैक हो जाने के बाद काफी गुस्से में थे।
वहीं यूजर जमकर आर्चर के इस ट्वीट पर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने उनसे सवाल पूछते हुए कहा कि क्या हुआ जोफ्रा आर्चर क्या आपके ट्विटर से किसी ने कुछ पोस्ट किया है। दूसरे यूजर ने लिखा क्या ऐसा भविष्य में होने वाला है या फिर ऐसा हो चुका है। मालूम हो कि जोफ्रा आर्चर भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाली वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं है।
जोफ्रा आर्चर चोट के चलते वनडे सीरीज में शिरकत नहीं कर पाए हैं। जोफ्रा आर्चर आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का भी हिस्सा हैं लेकिन चोट के चलते इस बात की कम ही उम्मीद है कि वह आईपीएल के शुरुआती मुकाबलों में टीम के लिए खेल पाएंगे। राजस्थान रॉयल्स को उनकी कमी काफी खलने वाली है।