इंग्लैंड का ये खिलाड़ी बॉल टेम्परिंग करते हुए पकड़ा गया, वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का रहा है हिस्सा

Updated: Tue, Feb 08 2022 15:18 IST
Image Source: Google

क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ी अपनी टीम को जीत दिलवाने के लिए बैटिंग, बॉलिंग और फिल्डिंग के दम पर हर संभव प्रयास करते नज़र आते हैं, लेकिन इसी बीच कुछ ऐसे भी खिलाड़ी होते हैं जो गलत तरीके से नियमों के खिलाफ जाकर टीम को जीत दिलवाने की कोशिश करते कैमरे में कैद हो जाते हैं। ऐसा ही देखने को मिला बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान भी जहां इंग्लैंड के लिए 2010 वर्ल्ड कप का हिस्सा रहे हरफनमौला खिलाड़ी रवि बोपारा को बॉल टेम्परिंग करते हुए देखा गया है।

बॉल टेम्परिंग यानि बॉल से छेड़छाड़ करना। बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान सिल्हेट सनराइजर्स और खुलनी टाइगर्स के बीच खेले गए मैच में इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी रवि बोपारा ने इस शर्मनाक घटना को अंजाम दिया। दरअसल मैच के 9वें ओवर में बोपारा बॉल को अपनी उंगलियों से खुदर रहे थे, जिसका वीडियो कैमरे में कैद हो गया और ब्रॉडकास्टर्स ने उसका रिप्ले दिखाया। इस घटना की भनक जैसे ही ग्राउंड अंपायर्स को हुई तो उन्होंने तुरंत ही बॉल बोपारा से बॉल लेकर बदल दी।

बता दें कि बोपारा को इस मैच से पहले ही सिल्हेट सनराइजर्स की कप्तानी सौंपी गई थी। उनकी इस हरकत के लिए उन्हें क्रिकेट नियमों के अनुसार 41.3.5 का दौषी पाया गया है। जिसके कारण ही अंपायर ने बॉल को बदल दिया था। वहीं उनकी टीम पर 5 रनों की पेनल्टी भी लगाई गई। अब देखने वाली बात ये रहेगी कि क्या रवि बोपारा पर क्रिकेट से पाबंदी लगाई जाती है या नहीं क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट में जब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ को बॉल टेम्परिंग का दौषी पाया गया था तब उन्हें क्रिकेट से बैन का सामना करना पड़ा था।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

बात करें रवि बोपारा की तो इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के लिए 13 टेस्ट, 120 वनडे और 38 टी20 मैच खेले हैं। वहीं बोपारा इंग्लिश टीम के लिए टी20 वर्ल्ड 2010 और चैंपियन ट्रॉफी 2013 के दौरान भी हिस्सा रह चुके हैं। 2010 वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड की टीम ने टी20 वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें