भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड प्लेइंग XI की घोषणा, Ben Stokes समेत 4 स्टार खिलाड़ी बाहर

Updated: Wed, Jul 30 2025 16:23 IST
Image Source: AFP

England Playing XI For Fifth Test vs India: भारत के खिलाफ गुरुवार (31 जुलाई) से ओवल में होने वाले एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। मेजबान टीम को बड़ा झटका लगा है, कप्तान और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स सीधे कंधे की चोट के कारण  इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। स्टोक्स की गैरमौजूदगी में ओली पोप टीम की कप्तानी करेंगे। 

इसके अलावा स्पिनर लियाम डॉसन और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और ब्रायडन कार्स भी इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह जैकब बेथेल, गस एटकिंसन औऱ जैमी ओवरटन को टीम में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। बेथेल नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। 

इसके अलावा तेज गेंदबाज जोश टंग की भी वापसी हुई है, जो सीरीज के पहले दो टेस्ट में टीम का हिस्सा थे। 

स्टोक्स का बाहर होना इंग्लैंड टीम के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि वह 17 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर काबिज हैं औऱ उनके बल्ले से 300 से ज्यादा रन आए हैं। मैनचेस्टर में हुए चौथे टेस्ट में उन्होंने 141 रन की बेहतरीन पारी खेली थी और कुल 6 विकेट लिए थे। 

वह तीसरे औऱ चौथे टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच पहे थे। उन्होंने मैनचेस्टर टेस्ट मैच के दौरान दोनो पारियों को मिलाकर कुल 35 ओवर गेंदबाजी की थी और वह इस दौरान अपने सीधे कंधे को लेकर काफी असहज दिखे थे। 

आर्चर और कार्स को वर्कलोड के चलते इस मुकाबले में आराम दिया गया है। एटकिंसन हैमस्ट्रिंग की चोट से ठीकर होकर लौटे हैं, जिसके कारण वह मई के अंत से बाहर थे। वहीं ओवरटन तीन साल में अपना पहला टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आएंगे। 

भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

Also Read: LIVE Cricket Score

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जैमी ओवरटन और जोश टंग।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें