श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड के प्लेइंग XI की घोषणा, 3 साल बाद हुई इस तेज गेंदबाज की वापसी

Updated: Tue, Aug 27 2024 20:21 IST
Image Source: Twitter

England vs Sri Lanka 2nd Test Playing XI: श्रीलंका के खिलाफ 29 अगस्त से लॉर्ड्स में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने मंगलवार (27 अगस्त) अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया। चोट के कारण बाहर हुए मार्क वुड (Mark Wood) की जगह टीम में ओली स्टोन (Olly Stone) को शामिल किया गया है। वुड श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके चलते वह पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं।

स्टोन ने इंग्लैंड के लिए भी तक तीन ही टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमे उनके नाम 10 विकेट दर्ज हैं। वह इस फॉर्मेट में इंग्लैंड के लिए आखिरी बार जून 2021 में खेला था। पिछले साल वह ज्यादा समय चोट के कारण क्रिकेट से दूर रहे थे, इस साल उन्होंने नॉटिंघमशायर और लंदन स्पिरिट के लिए कुल मिलाकर 28 मैच खेले हैं। 

स्टोन ने 2019 में लॉर्ड्स में ही टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन इसके बाद 2021 में उनके पीठ की सर्जरी हुई। 

इंग्लैंड ने वुड की जगह सीरीज के लिए 6 फुट 7 इंच लंबे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोश हुल को टीम में शामिल किया था। हालांकि इस मुकाबले के लिए टीम मैनेटमेंट ने उनपर भरोसा नहीं जताया।

इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाजी में स्टोन के अलावा क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन औऱ मैथ्यू पॉट्स का विकल्प है। 

गौरतलब है कि मैनचेस्टर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने श्रीलंका को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। मुकाबले में इंग्लैंड को जीत के लिए 205 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे मेजबान टीम ने 5 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली थी। 

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बेन डकेट, डेन लॉरेंस, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ  (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मैथ्यू पॉट्स, ओली स्टोन, शोएब बशीर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें