इंग्लैंड ने बनाया वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर, 50 ओवर में बना डाले 481 रन
19 जून,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉटिंघम में खेले गए तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 481 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह वनडे क्रिकेट के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है।
इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टो और एलेक्स हेल्स ने धमाकेदार शतक लगाए, वहीं जेसन रॉय और कप्तान इयॉन मॉर्गन ने अर्धशतकीय पारी खेली।
दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
हेल्स ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 92 गेंदों में 16 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 147 रन बनाए। वहीं बेयरस्टो ने 92 गेंदों में 15 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 139 रन मारे।
वहीं रॉय ने 61 गेंदों में 7 चौकों औऱ 4 छक्कों की बदौलत 82 रन और मॉर्गन ने 30 गेंदों में 3 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 67 रनों की तूफानी पारी खेली।
इस मामले में इंग्लैंड ने अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। इससे पहला इंग्लैंड ने साल 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट के नुकसान पर 444 रन बनाए थे।