BREAKING: यह दिग्गज क्रिकेटर यदि आईपीएल में खेला तो उठाना पड़ेगा भारी नुकसान
फरवरी 01, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): इंग्लैंड के हरफनमौला क्रिकेटर बेन स्टोक्स के सामने आईपीएल से पहले एक बड़ी मुसीबत आ गई है। यदि वे आईपीएल 2017 में शामिल होते हैं तो उन्हें 1 लाख पाउंड की राशि का नुकसान होगा। यह राशि भारतीय मुद्रा के हिसाब से 85 लाख रूपए होती है। कोहली के बारे में आलिया ने दिया ऐसा विराट बयान कि मांगनी पड़ गई माफी
गौरतलब है कि 'इंग्लैंड एण्ड वेल्स क्रिकेट बोर्ड' के साथ किया गया करार बेन स्टोक्स को होने वाली नुकसान की वजह है।
आपको बता दे कि स्टोक्स के अनुबंध में ये बात स्पष्ट है कि यदि वे आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हैं तो उनकी कॉन्ट्रेक्ट फीस में से 0.5 फीसदी रकम काट ली जाएगी।
इन दिनों स्टोक्स भारत में चल रहे टी-20 सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं जहां उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। यदि वे आईपीएल में खेलने के लिए राजी होते हैं तो जाहिर है कई फ्रेंचाईजी की निगाहें स्टोक्स को अपने खेमे में करने के लिए बेताब रहेगी। स्टोक्स ने इससे पहले आईपीएल के किसी भी सीजन में हिस्सा नहीं लिया है।
आपको बताते चले कि स्टोक्स के आईपीएल में खेलने की बातें इसलिए भी हो रही है क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड में आईपीएल जैसे टी-20 टूर्नामेंट शुरू करने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि इंग्लैंड के पास अन्य देशों के मुकाबले टी-20 टर्नामेंट की व्यवस्था नहीं है।