इंग्लैंड के “जिद्दी” कप्तान कुक को बर्खास्त कर देना चाहिये- माइकल वॉन

Updated: Mon, Feb 02 2015 15:12 IST

लंदन/नई दिल्ली, 04 सितंबर (हि.स.) । की मांगे जोरो पर है। इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने तो आज यहां तक मांग कर दी है कि ‘‘जिद्दी’’ कुक को एकदिवसीय मैचों में लगातार फ्लाप-शो देने वाले इंग्लैंड कप्तान के एलेस्टेयर कुक को हटाने एकदिवसीय मैचों की कप्तानी से खुद हटने से इंकार करते है तो उन्हें बर्खास्त कर दिया जाना चाहिये।

इंग्लैंड के कप्तान कुक की अगुवाई वाली टीम ने भले ही भारत को पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 3-1 से हरा दिया था। लेकिन वे एकदिवसीय मैचों में चले आ रहे हार के सिलसिले को तोड़ने में नाकाम साबित हो रहे है। जिसके चलते उनके खिलाफ आलोचक की संख्या बढ़ती जा रही है। वर्तमान में भारत के साथ खेली जा रही पांच एकदिवसीय श्रृखंला इंग्लैंड 0-3 से पीछे चल रहा है। भारत के हाथों मिली लगातार तीन हारों के चलते एक बार फिर कुक के नेतृत्व पर सवाल उठने लगे हैं। इस सबंध में पूर्व कप्तान वॉन ने कहा कि कुक एक जिद्दी इंसान है और टीम से बाहर करने की आवाजों की अवहेलना करना इस बात का सबूत है। यदि वे एकदिवसीय मैचो की कप्तानी से खुद हटने से इंकार करते है तो उन्हें बर्खास्त कर दिया जाना चाहिये।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान वॉन ने ‘‘द टेलीग्राफ ’’ में लिखे अपने एक कालम में लिखा,‘‘ एक दिवसीय क्रिकेट अलग तरह की होती है। अगर वह (कुक) सुनने के लिये तैयार नहीं है तो कड़े कदम उठाने होंगे। इंग्लिश क्रिकेट के प्रबंध निदेशकों जेम्स विटकर और पाल डाउनटन को यह नहीं दिख रहा है कि टीम में बदलाव की बहुत जरूरत है अगर उनको यह दिखाई नहीं दे रहा है तो इस देश की टीम के लिये फैसले करने वालों पर गंभीर सवाल पैदा होता है।

हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें