इंग्लैंड को बड़ा झटका, आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

Updated: Wed, Jul 22 2020 14:03 IST
Twitter

लंदन, 22 जुलाई| इंग्लैंड के लेग स्पिनर मार्क पार्किं सन आयरलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। पार्किं सन के टखने में चोट है जिसके कारण उन्हें टीम से बाहर जाना पड़ा।

इंग्लैड क्रिकेट ने ट्वीट करते हुए लिखा, "आप जल्दी ठीक हो जाएं पार्की। टखने की चोट ने पार्किं सन को आयरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली रॉयल लंदन सीरीज से बाहर कर दिया है।"

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, 23 साल के इस खिलाड़ी को फील्डिंग प्रैक्टिस करते हुए चोट लगी थी। अब यह देखना होगा कि क्या इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड पार्किं सन के विकल्प का ऐलान करती है या नहीं, क्योंकि सीरीज के लिए चुने गए खिलाड़ी पहले से ही बायो सिक्योर वातावरण में हैं।

पार्किं सन ने इसी साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में पदार्पण किया था। वह हालांकि दोनों मैचों में विकेट नहीं ले पाए थे। उन्होंने इंग्लैंड के लिए दो टी-20 मैच भी खेले हैं। 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने पांच विकेट लिए थे।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें