श्रीलंका ODI और T20I सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा,2 साल बाद इस बल्लेबाज की वापसी

Updated: Tue, Dec 30 2025 13:59 IST
Image Source: AFP

England Squad For ODI and T20I Series vs Sri Lanka: श्रीलंका के खिलाफ अगले महीने होने वाली टी-20 इंटरनेशनल औऱ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड ने टीम की घोषणा कर दी है। जोफ्रा आर्चर टी-20 टीम का हिस्सा नहीं हैं और उनकी जगह ब्रायडन कार्स को मौका मिला है।

आर्चर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट के दौरान लगी चोट से उबर रहे हैं। इसके कारण वह एशेज सीरीज के आखिरी दो टेस्ट से बाहर हुए।

विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया है। जैक क्रॉली की वनडे टीम में वापसी हुई है, जो आखिरी बार दिसंबर 2023 में खेले थे।

इंग्लैंड के श्रीलंका दौरे की शुरूआत 22 जनवरी को तीन वनडे मैच की शुरूआत होगी। इसके बाद दूसरा वनडे 24 जनवरी को और तीसरा और आखिरी वनडे 27 जनवरी को खेला जाएगा। सभी मुकाबले कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आयोजित होंगे।

इसके बाद 30 जनवरी, 1 और 3 फरवरी को टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के मैच होंगे। सभी मैच पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड अपने पहला मैच 8 फरवरी को नेपाल के खिलाफ खेलेगी।

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल सीरीज़ के लिए इंग्लैंड टीम

हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, सैम कुरेन, लियाम डॉसन, बेन डकेट, विल जैक्स, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, जोश टंग, ल्यूक वुड।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए इंग्लैंड टीम

हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, ज़ैक क्रॉली, सैम कुरेन, लियाम डॉसन, बेन डकेट, विल जैक्स, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, जो रूट, ल्यूक वुड।

Also Read: LIVE Cricket Score

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें