इंग्लैंड ने महिला T20 World Cup 2024 के लिए टीम की घोषणा की, 3 युवा खिलाड़ियों को मौका,इन्हें मिली कप्तानी

Updated: Tue, Aug 27 2024 16:31 IST
Image Source: Twitter

इंग्लैंड ने अगले महीने यूएई में होने वाले महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। फ्रेया केम्प और बेस हीथ को टीम में शामिल किया गया है, वहीं डैनियल गिब्सन को पहली बार वर्ल्ड कप टीम में जगह मिली है। इसके अलावा केम्प और हीथ को आयरलैंड के खिलाफ होने वाले वनडे और टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भी मौका मिला है। आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए केट क्रॉस को टीम का कप्तान बनाया गया है। 

इस साल की शुरूआत में 2019 के बाद टीम में वापसी करने वाली लिन्सी स्मिथ भी वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं। उन्हें स्पिन तिकड़ी सोफी एक्लेस्टोन, चार्ली डीन और सारा ग्लेन के बैकअप के तौर पर टीम में मौका मिला है। 

बता दें कि पहले बांग्लादेश में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाना था, लेकिन देश में नागरिक अशांति के चलते टूर्नामेंट को यूएई में शिफ्ट कर दिया गया। 

इंग्लैंड महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप बी का हिस्सा है। जिसमें उसके अलावा स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज,बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका की टीम है। इंग्लैंड टीम का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होगा। 

इंग्लैंड महिला टी20 वर्ल्ड कप टीम

हीथर नाइट (कप्तान), लॉरेन बेल, मैया बाउचियर, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, डेनियल गिब्सन, सारा ग्लेन, बेस हीथ, एमी जोन्स, फ्रेया केम्प, नैट साइवर-ब्रंट, लिन्सी स्मिथ, डैनी वायट

आयरलैंड दौरे के लिए इंग्लैंड महिला वनडे टीम

 केट क्रॉस (कप्तान), होली आर्मिटेज, हन्ना बेकर, टैमी ब्यूमोंट, जॉर्जिया डेविस, लॉरेन फाइलर, बेस हीथ, फ्रेया केम्प, एम्मा लैम्ब, रयाना मैकडोनाल्ड-गे, पैगे स्कोल्फील्ड, ब्रायोनी स्मिथ, मैडी विलियर्स, इस्सी वोंग

आयरलैंड दौरे के लिए इंग्लैंड महिला टी-20 इंटरनेशनल टीम

Also Read: Funding To Save Test Cricket

केट क्रॉस (कप्तान), जॉर्जिया एडम्स, होली आर्मिटेज, हन्ना बेकर, टैमी ब्यूमोंट, माहिका गौर, रयाना मैकडोनाल्ड-गे, चारिस पावेली, पैगे स्कोल्फील्ड, सेरेन स्माल, ब्रायोनी स्मिथ, मैडी विलियर्स, इस्सी वोंग
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें