भारत के खिलाफ टी–20 के लिए इंग्लैंड टीम घोषित

Updated: Mon, Feb 09 2015 02:30 IST

लंदन/नई दिल्ली, 31 अगस्त (हि.स.) । भारत के खिलाफ सात सितंबर को एजबेस्टन में होने वाले एकमात्र ट्वेंटी–20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिये इंग्लैंड ने आज टीम की घोषणा कर दी है। टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज टिम ब्रेसनन को शामिल किया गया है। ब्रेसनन ने इंग्लैंड की तरफ से आखिरी मैच विश्व टी20 में चटगांव में नीदरलैंड के खिलाफ खेला था। उन्होंने यार्कशर की तरफ से लिस्ट ए के मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया।

दक्षिण अफ्रीका में जन्में र्से के सलामी बल्लेबाज जैसन राय को भी पहली बार राष्ट्रीय टीम में चुना गया हे। उन्हें नेटवेस्ट टी20 चैंपियनशिप में अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है जिसमें उन्होंने सेमीफाइनल में वारविकशर के खिलाफ 25 गेंदों पर 58 रन की तूफानी पारी खेली थी। दो टेस्ट और एकदिवसीय खेलने वाले जेम्स टेलर को भी काउंटी क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के कारण टीम में जगह दी गयी है। एकदिवसीय टीम से बाहर किये गये रवि बोपारा को इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली टी20 टीम में रखा गया है।

इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है– इयोन मोर्गन (कप्तान), एलेक्स हेल्स, जैसन राय, रवि बोपारा, जो रूट, जोस बटलर (विकेटकीपर), जेम्स टेलर, मोईन अली, क्रिस वोक्स, क्रिस जोर्डन, टिम ब्रेसनन, जेम्स ट्रेडवेल, स्टीवन फिन और हैरी ग्रुने।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें