VIDEO: जेम्स एंडरसन से भिड़े मोहम्मद सिराज, टकराया कंधे से कंधा
England v India: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और इंग्लैंड के दिग्गज जेम्स एंडरसन के बीच पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन जुबानी जंग देखने को मिली। यह घटना दूसरे सत्र के दौरान हुई जब टीम इंडिया का लोअर ऑर्डर इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर रहा था। पारी के 84वें ओवर के दौरान, इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टीम इंडिया के पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट करने के लिए गेंद अनुभवी जेम्स एंडरसन को थमाई।
सिराज जेम्स एंडरसन की गेंद को कनेक्ट करने से पूरी तरह से चूक गए जिसके बाद एंडरसन ने सिराज को कुछ शब्द बोले थे। भारतीय तेज गेंदबाज ने इसका जवाब दिया एंडरसन के अगली गेंद फेंकने से ठीक पहले सिराज ने एंडरसन के कंधे के साथ टकराव किया और अपना गुस्सा जाहिर किया। हालांकि, सिराज द्वारा ऐसा करने पर जेम्स एंडरसन द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई।
वहीं गेंदबाजी के दौरान भी मोहम्मद सिराज काफी ज्यादा एग्रेसिव नजर आ रहे थे। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डोमिनिक सिबली से सिराज को उलझते हुए भी देखा गया था। सिबली ने जैसे ही सिराज की गेंद पर चौंका लगाया वैसे ही गेंदबाज अपना आपा खो बैठते हैं और बल्लेबाज को स्लेज करते हुए दिखते हैं।
बता दें कि टीम इंडिया ने केएल राहुल के 84 रवींद्र जडेजा के 56 रनों की पारी के बदौलत पहली पारी में 95 रनों की बढ़त ले ली है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड की टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 25 रन बना लिए हैं। डोमिनिक सिबली 9 और रोरी बर्न्स 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।