भारत - इंग्लैंड वनडे में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप 5 गेंदबाज, 3 नाम बेहद हैरान करने वाले

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
भारत - इंग्लैंड वनडे में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप 5 गेंदबाज, 3 नाम बेहद हैरान करने वाले Ima (Twitter)

9 जुलाई। टी-20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज का आगाज 12 जुलाई से होगा। इंग्लैंड की टीम को टी-20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है ऐसे में इंग्लैंड टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज में जीत दर्ज करना चाहेगी। दोनों टीमों के  बीच वनडे सीरीज काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है।

PHOTOS रोहित शर्मा की वाइफ रितीका की खूबसूरत फोटो, देखिए 

उससे पहले आईए जानते हैं अबतक दोनों टीमों के बीच खेले गए वनडे मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाजों के बारे में।

 

जेम्स एंडरसन

क्रिकेट इतिहास के बेहतरीन तेज स्विंग गेंदबाजों में से एक इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं।

एंडरसन के नाम 31 वनडे मैचों में भारत के खिलाफ 5.17 की इकॉनमी रेट के साथ कुल 40 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। इस दौरान एंडरसन ने 24 मेडेन ओवर भी डालने का कमाल कर दिखाया है।

 

रवींद्र जडेजा - भारत के रविंदर जडेजा ने इग्लैंड के खिलाफ कुल 22 वनडे मैच खेले हैं।  4.89  इकॉनमी रेट से उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ कुल 37 विकेट चटकाए हैं।

जडेजा ने इस बीच 3 मेडेन ओवर भी फेंकने का कमाल कर दिखाया है। 

 

एंड्रू फ़्लिंटॉफ़

इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर इंग्लैंड के बेहतरीन ऑलराउंडर एंड्रू फ़्लिंटॉफ़ हैं। फ़्लिंटॉफ़ ने भारत के खिलाफ कुल 30 वनडे मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 4.54 इकॉनमी रेट के साथ 37 विकेट चटकाने का कमाल किया है।

इस दौरान फ़्लिंटॉफ़ के नाम कुल 9 मेडेन ओवर भी दर्ज हैं।

 

हरभजन सिंह

भारत के अनुभवी ऑफ स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने अपने वनडे करियर में इंग्लैंड के खिलाफ 31 मैचों  में 4.20 की इकोनॉमी के साथ कुल 36 विकेट चटकाए हैं और साथ ही साथ 12 मेडेन ओवर करने का कमाल भी कर दिखाया है।

 

जगवाल श्रीनाथ

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जगवाल श्रीनाथ का नाम इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर आता है। श्रीनाथ ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर में कुल 21 वनडे मैच खेले।

इस दौरान श्रीनाथ ने 4.38 के इकॉनमी रेट के साथ गेंदबाजी करते हुए 35 विकेट चटकाए और साथ ही 14 मेडेन ओवर करने का कमाल भी किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें