ENG vs IND : जानिए, लाइव मैच में फैंस ने क्यों पहने हुए थे 'Earpierce' ?
इंग्लैंड और भारत के बीच पहले टेस्ट मैच बेशक ड्रॉ पर समाप्त हो गया हो लेकिन इस मैच में जिस तरह से फैंस जोश में नजर आए उसने पूरे मैच के माहौल को बदल दिया। हालांकि, इस मैच के दौरान कुछ इंग्लिश फैंस को ईयरपीस पहने भी देखा गया। तो चलिए आज आपको इन ईयरपीस के पीछे की कहानी बताते हैं।
हम सब देख रहे हैं कि टेक्नॉलोजी में प्रगति के साथ, हम खेल में भी कुछ बदलाव देख रहे हैं और अब तकनीकी उपकरणों के विकास के चलते फैंस को खेल के और भी करीब लाया जा रहा है। इन गैजेट्स से दर्शकों को खेल को अधिक बारीकी से समझने में मदद मिलती है।
दरअसल, ये ईयरपीस एक ऑडियो गैजेट है, वास्तव में इसे छोटा रेडियो सेट भी कह सकते हैं जिनके माध्यम से फैंस स्थानीय रेडियो चैनल में ट्यून इन कर सकते हैं। ऐसा करने से वे मैच की लाइव कमेंट्री भी सुन सकते हैं और खेल का अधिक सटीक रूप से अनुसरण कर सकते हैं। हालांकि सिग्नल की ताकत और प्रसारण की सीमा बहुत मजबूत नहीं है, लेकिन यह सुनिश्चित करता है कि जमीन पर दर्शकों को चल रहे मैच की स्पष्ट जानकारी मिल सके।
जब मैदान पर दोनों टीमों के बीच मैच चल रहा था, तब कुछ दर्शकों को ये ईयरपीस पहने हुए देखा गया था। हालांकि कुछ लोगों को लगा होगा कि ये अनावश्यक शोर को कम करने के लिए है, लेकिन यह वास्तव में उन्हें मैच का और भी बेहतर आनंद लेने में मदद कर रहा था।