केनिंगटन ओवल में कैसा रहा है भारत और इंग्लैंड का रिकॉर्ड, जानिए परिणाम चौंकाने वाला है

Updated: Wed, Sep 05 2018 13:06 IST
केनिंगटन ओवल में कैसा रहा है भारत और इंग्लैंड का रिकॉर्ड, जानिए परिणाम चौंकाने वाला है Images (Twitter)

5 सितंबर। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच लंदन के केनिंगटन ओवल में खेला जाएगा। भारत की टीम पहले ही सीरीज हार गई है ऐसे में पांचवां टेस्ट मैच जीतकर इज्जत बचाने की कोशिश करेगी। आईए जानते हैं केनिंगटन ओवल में कैसा रहा है टेस्ट में दोनों टीमों का रिकॉर्ड

लंदन के द ओवल मैदान पर इंग्लैंड की टीम ने 100 टेस्ट मैच खेलें हैं दिसमें 41 में जीत हासिल हुई है तो वहीं 22 में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा 37 टेस्ट मैच ड्रा पर समाप्त हुए हैं।

लंदन के द ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच 12 टेस्ट मैच हुआ हैं जिसमें भारत की टीम केवल 1 टेस्ट मैच जीत पाने में सफल रही है और 4 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा 7 टेस्ट मैच दोनों टीमों के बीच ड्रा पर समाप्त हुआ है।

भारत की टीम को आखिरी बार इस मैदान पर जीत साल 1971 में मिली थी जब भारतीय टीम ने 4 विकेट से इंग्लैंड को हरा पाने में सफल रहा था। इसके अलावा दोनों के बीच आखिरी बार भिड़ंत इस मैदान पर साल 2014 में हुई थी जिसमें इंग्लैंड की टीम ने एक पारी और 244 रन से जीत पाने में सफल रहा था। 

दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS   

ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि लंदन के ओवल मैदान पर भारत 47 साल बाद कोई टेस्ट जीत पाता है या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें