3 खिलाड़ी जो चोटिल शुभमन गिल की जगह कर सकते हैं ओपनिंग

Updated: Thu, Jul 01 2021 13:33 IST
Image Source: Google

England vs India: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 4 अगस्त से हो रही है। इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को तगड़ा झटका लग चुका है। टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल चोटिल हैं ऐसे में वह टेस्ट सीरीज में शामिल हो पाएं इस बात की संभावना काफी कम है। ऐसे में 3 खिलाड़ी जो शुभमन गिल की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं-

मंयक अग्रवाल: पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट में असफल होने के बाद मंयक अग्रवाल ने टेस्ट टीम से अपनी जगह खो दी थी। हालाँकि, अब शुभमन गिल के चोटिल होने के बाद ओपनिंग के लिए सबसे प्रबल दावेदार मंयक अग्रवाल ही हैं। मंयक अग्रवाल ने 14 टेस्ट मैचों में 45.74 की औसत से 1052 रन बनाए हैं।

केएल राहुल: शुभमन गिल के चोटिल होने के बाद केएल राहुल को भी बतौर ओपनर इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। केएल राहुल लंबे समय से टीम इंडिया की टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में वह चाहेंगे कि अगर उनको मौका मिले तो फिर वह उसे भुनाए। केएल राहुल ने अब तक 36 टेस्ट मैचों में 34.59 की औसत से 2006 रन बनाए हैं।

हनुमा विहारी: टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज हनुमा विहारी भी शुभमन गिल की अनुपस्थिति में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कर सकते हैं। हनुमा विहारी अपनी मजबूत तकनीक के चलते ओपनिंग के सबसे प्रबल दावेदार लग रहे हैं। हनुमा विहारी ने अब तक 12 टेस्ट मैचों में 32.84 की औसत से 624 रन बनाए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें