मैच प्रीव्यू: इंग्लैंड बनाम आयरलैंड एकमात्र टेस्ट, जानें प्लेइंग XI और रिकॉर्ड्स

Updated: Wed, May 31 2023 20:30 IST
मैच प्रीव्यू: इंग्लैंड बनाम आयरलैंड एकमात्र टेस्ट, जानें प्लेइंग XI और रिकॉर्ड्स (Image Source: Google)

इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच 1 जून से लॉर्ड्स में एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मैच के लिए जमकर पसीना बहा रहा है। इस समय इंग्लैंड की टेस्ट टीम बेन स्टोक्स की कप्तानी में खेल रही है ऐसे में उनका पलड़ा भारी लग रहा है। हालांकि मेहमान टीम को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता। वो भी मेजबान को कड़ी टक्कर देते हुए बड़ा उलटफेर कर सकते है। तो हम आपको प्रीव्यू के बारे में जानकारी देंगे। 

इंग्लैंड 

2021 के बाद से रूट ने 3,125 रन बनाये है। उनके ज्यादा कोई अन्य बल्लेबाज रन नहीं बना पाया है। इंग्लैंड के लिए अच्छा खेलने वाले हैरी ब्रूक का औसत और स्ट्राइक रेट क्रमश: 80.90 और 98.77 रहा। हालांकि वो आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि वो इस टेस्ट में कैसा प्रदर्शन करेंगे। जॉनी बेयरस्टो के वापस आने से टीम को मजबूती मिली है। 2022 से, जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 11 टेस्ट मैचों में क्रमशः 46 और 50 विकेट अपने नाम किये है। 

हालांकि चोट के कारण दाएं हाथ के तेज गेंदबाज एंडरसन नहीं खेलेंगे। इस टेस्ट मैच के  है और टीम उनको लेकर कोई रिस्क नहीं ले सकती है। आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में भी इन दो दिग्गज गेंदबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। बतौर कप्तान 12 टेस्ट मैचों में बेन स्टोक्स ने 20 विकेट लेने के अलावा 651 रन बनाए हैं जोकि बहुत शानदार है। 

एकमात्र टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, मैथ्यू पॉट्स, जोश टंग, जैक लीच। 

आयरलैंड 

लोर्कन टकर और हैरी टेक्टर ने इस साल तीन टेस्ट मैचों में क्रमश: 289 और 285 रन बनाए हैं। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों का औसत 47 से अधिक है। ऐसे में उनसे इंग्लैंड के लिए अच्छा खेलने की जिम्मेदारी होगी। कप्तान एंड्रयू बालबर्नी के 26.33 पर 316 टेस्ट रन का टैली आयरलैंड के बल्लेबाज के लिए सबसे ज्यादा है। एंडी मैकब्राइन ने इस साल सिर्फ तीन टेस्ट मैचों में 58.11 के औसत से नौ विकेट लिए हैं। अगर आयरलैंड को इंग्लैंड को उन्हीं के घर में हराना है तो सभी बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। 

एकमात्र टेस्ट मैच के लिए आयरलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), हैरी टेक्टर, जॉर्ज डॉकरेल, कर्टिस कैम्फर, ग्राहम ह्यूम, लोरकन टकर (विकेटकीपर), पीजे मूर, एंड्रयू मैकब्राइन, मार्क अडायर, क्रेग यंग। 

ENG vs IRE- हेड टू हेड 

इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच टेस्ट मुकाबलों की बात की जाए तो दोनों अभी तक सिर्फ एक बार ही मैदान पर आपस में भिड़े है। दोनों टीमों के बीच यह मैच जुलाई 2019 में खेला गया था। यह मैच भी लॉर्ड्स में खेला गया था। इंग्लैंड टीम ने जो रुट की कप्तानी में यह मैच 143 रन से अपने नाम कर लिया था। इस मैच में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में मात्र 85 रन पर सिमट गयी थी। वहीं आयरलैंड ने अपनी पहली पारी में 207 रन का स्कोर बनाया था। वहीं इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 303 रन का स्कोर खड़ा किया था। 

इस मैच में बन सकते है ये रिकॉर्ड्स 

स्टोक्स को टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने के लिए छह विकेट की जरूरत है।

एलेस्टेयर कुक के बाद 11,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले इंग्लैंड के दूसरे खिलाड़ी बनने के लिए रूट को सिर्फ 52 रनों की जरूरत है।

ओली पोप (1,841) सबसे लंबे प्रारूप में 2,000 रन तक पहुंच सकते हैं।

जॉनी बेयरस्टो (46) टेस्ट में 50 छक्के पूरे कर सकते हैं।

ENG vs IRE ब्रॉडकास्टिंग और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स 

मैच का समय: भारतीय समयानुसार दोपहर 03:30 बजे 

लाइव ब्रॉडकास्ट : सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क

लाइव स्ट्रीमिंग: सोनी लिव

पिच और कंडीशंस 

Also Read: किस्से क्रिकेट के

लॉर्ड्स की पिच तेज गेंदबाजों की मददगार है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज अनुभवहीन आयरिश बल्लेबाजी क्रम को बिखेर सकते है। टॉस महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा क्योंकि टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले गेंदबाजी करने के लिए इच्छुक होगी। इस मैदान पर अभी तक 143 टेस्ट मैच खेले गए है जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 51 मैच जीते है और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 41 मैच अपने नाम किये है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें