इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के दूसरे टेस्ट में सिर्फ चौकों-छक्कों से बने 1000 से ज्यादा रन, 145 सालों में पहली बार हुआ ऐसा,देखें आंकड़े

Updated: Wed, Jun 15 2022 14:17 IST
Image Source: Google

England vs New Zealand Nottingham Test 2022: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच ट्रेंट ब्रिज में खेले गए में जमकर चौकों-छक्कों की बरसात हुई। दोनों टीमों ने मिलकर इस मुकाबले में 1675 रन बनाए।  न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 553 रन और दूसरी पारी में 284 रन बनाए, वहीं इंग्लैंड ने पहली पारी में 539 रन और दूसरी पारी में 299 रन।

इस मुकाबले में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने 62.33 प्रतिशत सिर्फ चौकों छक्कों से बनाए। 1675 रन में से 1044 रन सिर्फ चौकों छक्कों से आए, जिसमें 225 चौके औऱ 24 छक्के शामिल हैं। टेस्ट क्रिकेट के 145 सालों के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक मैच में 1000 से ज्यादा रन सिर्फ चौके छक्कों से बने हैं। 

न्यूजीलैंड ने दोनों पारियों को मिलाकर 126 चौके औऱ 6 छक्के (540 रन) जड़े, वहीं इंग्लैंड ने 99 चौके 12 छक्के (504 रन) जड़े। 

इससे पहले एक टेस्ट मैच में सिर्फ चौकों- छक्कों से सबसे ज्यादा रन 2004 में भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बाच सिडनी में खेले गए मुकाबले में बने थे। उस मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मिलकर 976 रन सिर्फ चौकों छक्कों से बनाए थे, जिसमें 238 चौके औऱ 4 छक्के शामिल थे।

गौरतलब है कि इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली। न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 284 रनों पर ऑलआउट हो गई थी और पहली पारी में मिली 14 रनों की बढ़त के चलते इंग्लैंड को जीत के लिए 299 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे उसने 50 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर ही हासिल कर लिया।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें