पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज ने किया हैरत भरा कारनामा, इंग्लैंड केवल 297 रन पर सिमटी
3 अगस्त, एजबेस्टन (CRICKETNMORE)। बर्मिघम में खेले जा रहे इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीसर टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड की पहली पारी 297 रन पर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान टीम में लगभग 5 साल के बाद वापसी कर रहे तेज गेंदबाज सोहेल खान ने 96 रन देकर 5 विकेट लेकर कमाल कर दिया। 32 वर्षीय इस तेज गेंदबाज ने आज अपने टेस्ट करियर का अपना तीसरा टेस्ट मैच खेला। इससे पहले सौहेल खान ने अपना आखरी टेस्ट मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ साल 2011 में खेला था। कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई
इंग्लैंड के तरफ से गैरी बैंलेंस ने 70 रन बनाए तो मोईन अली ने 63 रन जमाए। इन दोनों के अलावा कप्तान कुक 45 रन पर आउट हुए। सोहेल खान की घातक गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते चले गए। जो रूट केवल 3 रन ही बना सके तो जेम्स विंस 39 रन बना सके। रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज
पाकिस्तान के तरफ से गेंदबाजी में सोहेल खान के अलावा मोहम्मद आमीर ने 2 विकेट और राहत अली ने भी 2 विकेट चटकाए। यासिल शाह को 1 विकेट मिला।
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहेल खान ने आज एक बेहद ही आसाधारण कारनामा किया। टेस्ट मैच में वापसी कर जहां सोहेल ने 5 विकेट चटकाए तो वहीं जब साल 2015 के वर्ल्ड कप में वनडे टीम में वापसी की थी तो सोहेल ने भारत के खिलाफ 15 फरवरी 2015 को एडिलेड में भी 5 विकेट झटके थे।