कोरोना संकट के बीच इंग्लैंड-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के शेड्यूल की हुई घोषणा, जुलाई में यहां होंगे मुकाबले

Updated: Wed, Jun 03 2020 13:55 IST
Twitter

लंदन, 3 जून | इंग्लैंड और वेस्टइंडीज जुलाई में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगी, हालांकि यह सीरीज ग्रेट ब्रिटेन सरकार द्वारा खाली स्टेडियम में बिना दर्शकों के खेलने की मंजूरी मिलने पर निर्भर है। इंगलैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी। इन दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज आठ जुलाई से शुरू होगी। पहला मैच एजेस बाउल पर खेला जाएगा, जबकि दूसरा और तीसरा मैच ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले जाएंगे।

ईसीबी की वेबसाइट पर जारी बयान के मुताबिक, "इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड आज ऐलान करता है कि अगर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट लौटता है तो हैम्पशायर का एजेल्स बाउल और लंकाशायर का अमीरात ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम जुलाई में बिना दर्शकों के वेस्टइंडीज के साथ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की मेजबानी करेंगे।"

बयान के मुताबिक, "वेस्टइंडीज की टीम नौ जून को इंग्लैंड आएगी और ओल्ड ट्रेफर्ड जाएगी। वहां क्वारंटीन होगी और ट्रेनिंग करेगी। यह उनका तीन सप्ताह का निवास होगा इसके बाद वो पहले टेस्ट के लिए एजेस बाउल जाएंगे।"

यह दोनों स्टेडियम इसलिए चुने गए हैं क्योंकि यह बायो सिक्योर हैं।

बयान के मुताबिक, "एजसे बाउल और ओल्ड ट्रेफर्ड को टेस्ट सीरीज की मेजबानी करने के लिए एडमिनिस्ट्रेशन फीस के अलावा सभी अतिरिक्त ईसीबी द्वारा दी जाएगी।"
 

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल

• पहला टेस्ट, इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज: 8-12 जुलाई को एजेस बाउल में

• दूसरा टेस्ट, इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज: 16-20 जुलाई,ओल्ड ट्रैफर्ड में

• तीसरा टेस्ट,इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज: 24-28 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड में
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें