ENG vs WI: इंग्लैंड-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में बन सकते हैं ये 5 रिकॉर्ड

Updated: Mon, Jul 06 2020 17:16 IST
Twitter

6 जुलाई,नई दिल्ली। कोरोनावायरस के कारण 120 दिनों के लंबे अंतराल के बाद वेस्टइंडीज के इंग्लैंड टूर के साथ लाइव क्रिकेट की वापसी हो रही है। ऐसे में दर्शकों तो 8 जुलाई से दोपहर 3:30 बजे से इस सीरीज का लाइव प्रसारण देखने को मिलेगा। पहला टेस्ट द रोज बाउल (साउथैम्प्टन) में खेला जाएगा और दूसरा एवं तीसरा टेस्ट ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में 16 जुलाई एवं 24 जुलाई तक होगा।

1. स्टुअर्ट ब्रॉड अब तक 138 टेस्ट मैचों में 485 विकेट हासिल कर चुके हैं। अगर वह इस सीरीज में 15 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टेस्ट में 500 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के दूसरे औऱ दुनिया के सातवें खिलाड़ी बन जाएंगे। 


2. इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन सकते हैं। एंडरसन ने अब तक 151 टेस्ट मैच में 584 विकेट चटकाए हैं। मुथैया मुरलीधरन (800),शेन वॉर्न (709) और अनिल कुंबले (619) के बाद यह मुकाम हासिल करने के लिए उन्हें 16 विकेट की दरकार है।


3. जो रूट अगर इस सीरीज में 401 रन बना लेते हैं तो वह टेस्ट क्रिेकेट में 8000 रन बनाने वाले सातवें खिलाड़ी बन जाएंगे। रूट ने अब तक खेले गए 92 टेस्ट मैचों की 169 पारियों में 7599 रन बनाए हैं।


4. वेस्टइंडीज अगर सीरीज में जीत हासिल कर लेती है तो 32 साल बाद इंग्लैंड की धरती पर वो ये कारनामा करेगी। 


5. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने अब तक 7 टेस्ट में 30 विकेट हासिल किए हैं। इस सीरीज में अगर वह 20 विकेट लेने में कामयाब होते हैं, तो सबसे कम मैचों में 50 विकेट पूरे करने के मामले में संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर पहुंच जाएंगे। 


 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें