अंडर 19 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में, गेंदबाज लोएड पोप ने बनाया करिश्माई रिकॉर्ड

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
लोएड पोप ()

मेलबर्न, 23 जनवरी| आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए मंगलवार को इंग्लैंड को 31 रनों से हराकर आईसीसी अंडर-19 विश्व कप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें 

क्वींसटाउन इवेंट्स सेंटर में खेले गए टूर्नामेंट के पहले क्वार्टर फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलिया ने सभी विकेट गंवाकर 33.3 ओवरों में 127 रन बनाए। 

इस लक्ष्य को इंग्लैंड की टीम हासिल नहीं कर पाई और 23.4 ओवरों में 96 के स्कोर पर ही सिमट गई। 

आस्ट्रेलिया के लिए कप्तान जासोन सांगा ने सबसे अधिक 58 रन बनाए। इसके अलावा, टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया। 

इस पारी में इंग्लैंड के लिए ईथन बेम्बर, डिलोन पेनिंग्टन और विल जैक्स ने तीन-तीन विकेट लिए। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की पारी को 96 रनों पर समेटने में आस्ट्रेलिया के गेंदबाज लोएड पोप की भूमिका सबसे अहम रही। उन्होंने 35 रन देकर आठ विकेट लिए।

क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

इंग्लैंड के लिए टॉम बेन्टन ने सबसे अधिक 58 रन बनाए, लेकिन इसके बावजूद टीम अपना लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई।  आस्ट्रेलिया की जीत में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले गेंदबाज पोप को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें