IND vs ENG: टीम इंडिया के लिए पहले वनडे में 2 खिलाड़ियों ने किया डेब्यू, ऋषभ पंत हुए प्लेइंग XI से बाहर

Updated: Tue, Mar 23 2021 13:38 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में भारत के खिलाफ होने वाले पहले वनडे मुकाबले में मंगलवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।  भारत और इंग्लैंड के बीच इससे पहले पांच मैचों की टी20 सीरीज अहमदाबाद के मोटेरा स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुई थी जिसे भारत ने 3-2 से अपने नाम की थी। टीम इंडिया वनडे में भी अपनी इस जीत की लय को आगे बढ़ाना चाहेगा।

देखें लाइव स्कोर

भारतीय टीम ने इस मुकाबले में क्रुणाल पांड्या और प्रसिद्धा कृष्णा को टीम में शामिल किया है जो वनडे में डेब्यू करेंगे। कृष्णा का यह पहला इंटरनेशनल मुकाबला है। 

टीम में ऋषभ पंत को शामिल नहीं किया गया है। उनकी जगह केएल राहुल विकेटकीपर की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं स्पिन विभाग में युजवेंद्र चहल की जगह कुलीदप यादव को जगह मिली है।

इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा

इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, सैम बिलिंग्स, मोइन अली, सैम करेन, टॉम करेन, आदिल राशिद, मार्क वुड।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें