एक बार फिर विराट के लिए डेनियल वेट ने ट्वीट किया
29 मार्च, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। विराट कोहली की हर तरफ प्रशंसा हो रही है। भारतीय फिल्म इंडस्ट्रीज से लेकर पूरा क्रिकेट वर्ल्ड कोहली की खेली गई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी के मोह में बंध गया है। एक तरफ जहां फिल्मइंडस्ट्रीज के महानायक अमिताभ के लिए सोशल नेटवर्क साइट पर इंग्लैंड के पूर्व ऑल राउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ से भिड़ गए थे जिसमें एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने कोहली की ऐतिहासिक पारी के बाद कहा था कि यदि कोहली ऐसी ही धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते रहे तो इंग्लैंड के जो रूट के समक्ष कोहली पहुंच सकते हैं। इसपर अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया था कि कौन है ये रूट, जड़ से उखाड़ देगें रूट को।
अमिताभ और एंड्रयू फ्लिंटॉफ के ट्वीट को यहां पढ़े.
इसके बाद अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर इसका जबाव दिया।
हालांकि अमिताभ बच्चन ने इसके बाद कोई ट्वीट तो नहीं किया लेकिन इसके कुछ घंटे बाद ही ट्वीटर पर चल रहे रविंद्र जडेजा के फेक अकाउंट ने इसका फ्लिंटॉफ को बेहद ही शानदार ढ़ंग से जबाव दिया। सर रविंद्र जडेजा ने ट्वीट के जरिए फ्लिंटॉफ को क्या जबाव दिया यहां देखें।
लेकिन इन सभी ट्वीट के बाद जिस ट्वीट की चर्चा सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा हो रही है वो इंग्लैंड की वूमन क्रिकेटर डेनियल वेट का ट्वीट है। हालांकि डेनियल वेट ने इस बार कोहली को प्रपोज तो नहीं किया है लेकिन कोहली की दिवानगी डेनियल वेट के सर चढ़कर बोल रहा है। डेनियल वेट ने ट्वीट किया है “कोहली की पारी को जरूर से जरूर देखें क्या स्पेशल प्लेयर है। आपको याद हो कि 4 अप्रैल 2014 को डेनियल वेट ने विराट को ट्वीटर पर प्रपोज किया था। अपने ट्वीट में डेनियल वेट ने लिखा था “कोहली मैरी मी”.. इन सभी बातों से पता चलता है कि डेनियल वेट कोहली के खेल से कितनी प्रभावीत हैं।
Ps watched @imVkohli 's innings!