PAK vs ENG 1st Test: मुल्तान में घुटने पर आ गई पाकिस्तानी टीम, इंग्लैंड ने एक इनिंग और 47 रनों से जीता मैच
PAK vs ENG 1st Test: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मुल्तान क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था जहां मेजबान टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। ये मैच इंग्लिश टीम ने मुकाबले के पांचवें दिन एक इनिंग और 47 रनों के अंतर से पाकिस्तान को हराकर जीता है। अब वो तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे हो गए हैं।
जो रूट और हैरी ब्रूक बने जीत के हीरो
इंग्लैंड के लिए मुल्तान टेस्ट में जीत के हीरो स्टार बल्लेबाज़ जो रूट और विस्फोटक यंग बैटर हैरी ब्रूक रहे। इन दोनों ही इंग्लिश खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी गेंदबाज़ों को मामूली साबित करते हुए घुटने पर लाकर रख दिया। जो रूट ने इंग्लिश टीम के लिए नंबर तीन पर बैटिंग करते हुए 375 बॉल पर 17 चौके मारकर 262 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं हैरी ब्रूक तो अपने साथी से भी एक कदम आगे नज़र आए।
इस 25 साल के इंग्लिश बल्लेबाज़ ने तो पाकिस्तानी टीम पर कहर ही बरपाया और 322 बॉल खेलकर तिहरा शतक जड़़ते हुए 317 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान ब्रूक के बैट से 29 चौके और 3 छक्के देखने को मिले।
मैच बचा भी नहीं पाई पाकिस्तानी टीम
गौरतलब है कि इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट खोकर 823 रन बना लिये थे जिसके बाद 267 रनों की लीड के साथ उन्होंने अपनी पारी को घोषित कर दिया था। ऐसे में अब पाकिस्तान टीम को मैच बचाने के लिए अपनी दूसरी इनिंग में खेलना था। हालांकि वो ऐसा भी नहीं कर पाए। टीम के लिए दूसरी इनिंग में सबसे ज्यादा रन सलमान अली आगा (63) और आमिर जमाल (55) ने जोड़े, लेकिन उनके अलावा कोई भी कुछ खास योगदान नहीं कर पाया।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
मुल्तान की स्पाट पिच पर मेजबान टीम पाकिस्तान अपनी दूसरी इनिंग में सिर्फ 54.5 ओवर ही मैदान पर टिक सकी और 220 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। यानी वो अपनी दोनों इनिंग को मिलाकर मेहमान टीम इंग्लैंड के द्वारा बनाए गए उनके एक इनिंग के स्कोर के बराबर भी रन नहीं जोड़ सके। गौरतलब है कि पाकिस्तान ने अपनी पहली इनिंग में 556 रन और दूसरी इनिंग में 220 रन बनाए थे। इस खराब खेल के कारण ही उन्होंने मुल्तान टेस्ट गंवाया है।
गौरतलब है कि इंग्लैंड ने मुल्तान टेस्ट जीतकर इतिहास भी रचा है। वो ऐसी पहली टीम बन गई है जिन्होंने किसी टेस्ट मैच में पहली इनिंग में 500 से ज्यादा रन लुटाए और फिर भी टेस्ट मैच एक इनिंग के अंतर से जीत गए।