इंग्लैंड क्रिकेट में शोक की लहर, 100 टेस्ट मैच खेलने वाले दिग्गज बल्लेबाज का हुआ निधन
England Cricket Team: इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ग्राहम थोरपे (Graham Thorpe) का 55 साल की उम्र में निधन हो गया। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार (5 अगस्त) को इसकी आधिकारिक जानकारी दी। 1993 में डेब्यू करने वाले थोरपे ने इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार रहे।
थोरपे ने इंग्लैंड के लिए 100 टेस्ट मैच की 179 पारियों मे44.66 की औसत से 6744 रन बनाए, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 200 रन रहा। इस फॉर्मेट में उन्होंने 16 शतक औऱ 39 अर्धशतक जड़े। इसके अलावा वनडे में 82 मैच की 77 पारियों में 37.18 की औसत से 2380 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 21 अर्धशतक लगाए।
थोरपे ने साल 2001 में तीन वनडे मैच में इंग्लैंड टीम की कप्तानी भी की, लेकिन तीनों ही मुकाबलों में टीम को हार मिली।
थोरपे 2021-22 के एशेज दौरे पर इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजी कोच भी रहे। इससे पहले 2010 में भी उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम में यह भूमिका निभाई थी। थोरपे ऑस्ट्रेलिया में न्यू साउथ वेल्स के भी कोच रहे औऱ उन्होंने इस दौरान स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के साथ काम किया।
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024