दो दिग्गजों के बगैर बांग्लादेश जाएगी इंग्लैंड क्रिकेट टीम

Updated: Mon, Sep 12 2016 18:58 IST

लंदन, 12 सितम्बर (CRICKETNMORE): इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान इयोन मोर्गन और सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अक्टूबर में होने वाले बांग्लादेश दौर पर जाने से मना कर दिया है। ढाका में जुलाई में आतंकवादी हमला हुआ था इसी कारण इंग्लैंड के कई खिलाड़ी इस दौरे पर जाने में असमंजस की स्थिती में थे।  टीम इंडिया के इस खिलाड़ी से बुरी तरह डरी हुई है न्यूजीलैंड टीम

इंग्लैंड के क्रिकेट निदेशक एंड्रयू स्ट्रोस ने रविवार को एक बयान में कहा है, "हम इयोन ओर एलेक्स का सम्मान करते हैं और उनको समझते हैं। हालांकि हम इस बात से निराश हैं कि उन्होंने अपने आप को बांग्लादेश दौरे पर जाने वाली टीम के चयन से अपने आप को बाहर कर लिया है।"

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों से खुली और साफ चर्चा के बाद इनके अलावा किसी और खिलाड़ी के नाम वापस लेने की उम्मीद नहीं है।

स्टुअर्ट ब्रॉड, मोइन अली, क्रिस जोर्डन और लियाम डॉसन ने सार्वजनिक रूप से इंग्लैंड जाने के लिए हामी भरी थी।  इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अगस्त में कहा था कि सुरक्षा हालात का जायजा लेने के बाद दौरा जारी रखा जाएगा। 

ईसीबी ने एक बयान में कहा, "सुरक्षा कारणों के पूर्ण विश्लेषण को मंजरी मिल चुकी है और उसे कबूला भी जा चुका है। इंग्लैंड के खिलाड़ियों और प्रबंधन को सुरक्षा इंतजामों के बारे में पूरी तरह अवगत कर दिया गया है।" 

मोर्गन द्वारा नाम वापस लेने के बाद जोस बटलर टीम के कप्तान होंगे। इस दौरे के लिए टीम का ऐलान शुक्रवार को किया जाएगा। इस दौरे पर तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला और दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मैच सात अक्टूबर को खेला जाएगा। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें