NZ vs BAN: रूट-ब्रूक और डकेट-स्मिथ सब हुए फ्लॉप, इंग्लैंड टीम ने बनाया ODI में शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड

Updated: Sat, Nov 01 2025 09:30 IST
Image Source: Google

England vs New Zealand 3rd ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार (1 नवंबर) को वेलिंग्टन के स्काई स्टेडियम में तीसरे औऱ आखिरी वनडे मैच में एक बार फिर इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर अपनी छाप छोड़ने में असफल रहा।

ओपनिंग बल्लेलबाज जेमी स्मिथ और बेन डकेट, फिर नंबर 3 औऱ 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे जो रूट और कप्तान हैरी ब्रूक क्रमश:5,8,2, 6 रन की पारी ही खेल पाए। इसके साथ ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम के नाम शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

इंग्लैंड के टॉप चार बल्लेबाज़ों ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ  इस तीन वनडे मैचों में मिलकर सिर्फ 84 रन बनाए। यह किसी भी टीम के टॉप चार बल्लेबाज़ों द्वारा किसी पुरुषों की वनडे सीरीज़ या टूर्नामेंट (जहाँ उन्होंने कम से कम तीन बार बल्लेबाज़ी की हो) में बनाया गया सबसे कम कुल स्कोर है।

इससे पहले यह रिकॉर्ड बांग्लादेश टीम के नाम दर्ज था। 1988 एशिया कप में बांग्लादेश के बल्लेबाजों के टॉप चार बल्लेबाज़ों से कुल 89 रन बनाए थे। 
बता दें कि पहले दो वनडे मैच में टॉप 4 में स्मिथ,डकेट,रूट और जैकब बेथेल ने बल्लेबाजी थी। तीसरे वनडे में ब्रूक पहली बार नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। 

गौरतलब है कि इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया था। 

टीमें

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): विल यंग,रचिन रविंद्र, डेवोन कॉनवे, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ,जैकरी फॉल्क्स, ब्लेयर टिकनर,जैकब डफी

Also Read: LIVE Cricket Score

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन):जेमी स्मिथ, बेन डकेट,जो रूट,जैकब बेथेल,हैरी ब्रूक (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम कुरेन, जेमी ओवरटन,ब्रायडन कार्स,जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें