'लगता है जोफ्रा भाई को धोखा मिला है', आर्चर ने किया ट्वीट तो आने लगे ऐसे कमेंट

Updated: Mon, Nov 16 2020 11:40 IST
Jofra Archer

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। आर्चर आए दिन कोई न कोई ट्वीट या पोस्ट शेयर करते हुए चर्चा में बने रहते हैं। फैंस भी आर्चर के ट्वीट को खासा पसंद करते हैं। आर्चर अपने ट्वीट के जरिए लोगों में इतना फेमस हैं कि फैंस उन्हें भविष्य देखने वाला ज्ञानी तक कहते हैं।

इस बीच जोफ्रा आर्चर ने एक ट्वीट किया है जिसको लेकर वह एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। आर्चर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'भरोसा नहीं, प्यार नहीं।' आर्चर का यह ट्वीट कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैंस जमकर इसपर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'किसने दिल तोड़ दिया?'

अनीश चौहान ने लिखा, 'भाई का ब्रेकअप हो गया, लगता है कि किसी लड़की ने दिल तोड़ दिया है। अब 2025 में इस ट्वीट का मतलब पता चलेगा।' हैदरी ने लिखा, 'धोखा मिल गया क्या?' एक ने लिखा, 'कट गया क्या जोफ्रा भाई?' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'लगता है इस बार जोफ्रा भाई को धोखा मिला है।'

बता दें कि जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड के सबसे प्रमुख गेंदबाजों में से एक हैं। आईपीएल सीजन 13 में आर्चर ने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से शिरकत की थी। आईपीएल का यह सीजन आर्चर के लिए जबरदस्त रहा और उन्होंने 14 मैचों में 20 विकेट अपने नाम किए वहीं कुछ मैचों के दौरान उन्होनें अपनी बल्लेबाजी से भी दर्शकों को खासा प्रभावित किया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें