World Cup 2025: इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, NZ के खिलाफ मैच के बीच बुरी तरह चोटिल हुईं स्टार गेंदबाज़ Sophie Ecclestone

Updated: Sun, Oct 26 2025 13:39 IST
Sophie Ecclestone

Sophie Ecclestone Injured: आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women's World Cup 2025) का 27वां मुकाबला रविवार, 26 अक्टूबर को विशाखापट्टनम के ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जिसके बीच इंग्लिश टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, इस मुकाबले के दौरान टीम की स्टार गेंजबाज़ सोफी एक्लेस्टोन (Sophie Ecclestone) बुरी तरह चोटिल हो गई हैं।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, सोफी एक्लेस्टोन को ये चोट न्यूजीलैंड की इनिंग के पहले ओवर के दौरान फील्डिंग करते हुए बाएं कंधे पर लगी। इसी के बाद से सोफी मैदान पर बेहद असहज नज़र आईं और उन्हें बाहर जाना पड़ा। जान लें कि इसके बाद न्यूजीलैंड की इनिंग के दौरान वो 23वां ओवर करने आईं जहां उन्होंने 4 गेंद डालकर ब्रूक हॉलिडे का बड़ा विकेट चटकाया।

हालांकि इसके बाद एक बार फिर सोफी के कंधे ने दर्द पकड़ लिया जिस वज़ह से उन्हें वापस से मैदान के बाहर जाना पड़ा। इसी बीच अब खुद इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए ये जानकारी दी है कि एहतियात के तौर सोफी न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में आगे गेंदबाज़ी करने मैदान पर नहीं उतरेंगी।

गौरतलब है कि अगर सोफी एक्लेस्टोन की चोट गंभीर होती है तो वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ बुधवार, 29 अक्टूबर को होने वाले सेफी फाइनल मुकाबले से भी बाहर हो जाती हैं तो ये इंग्लिश टीम की बड़ी परेशान की वज़ह होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि सोफी टीम की सबसे अनुभवी और अहम सदस्यों में से एक हैं जो कि मौजूदा वर्ल्ड कप में भी टीम के लिए 6 मैचों में सबसे ज्यादा 12 विकेट चटका चुकी हैं।

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड महिला (प्लेइंग इलेवन): एमी जोन्स (विकेटकीपर), टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट, नेट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, डेनिएल वैट, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लिन्से स्मिथ, लॉरेन बेल।

Also Read: LIVE Cricket Score

न्यूजीलैंड महिला (प्लेइंग इलेवन): सुजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज़ (विकेटकीपर), जेस केर, रोज़मेरी मैयर, ली ताहुहु, ईडन कार्सन।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें